नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी.
10 फरवरी को प्रसारित होगा कार्यक्रम
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 10 फरवरी को प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कुल 8 कड़ियां होंगी, जिनमें विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे और उन्हें ”एग्जाम वरियर” (परीक्षा को लेकर तनाव में घिरे रहने वाले) से “एग्जाम वॉरियर” (तनावमुक्त होकर परीक्षा देने वाले) बनने के उपाय सुझाएंगे.
परीक्षा पर चर्चा में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, ‘हेल्थ इंफ्लूएंसर’ फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी और राधिका गुप्ता भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं. छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 7वां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
This year, #ParikshaPeCharcha is bigger and better than ever!📚
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) February 6, 2025
Along with PM @narendramodi—an incredible lineup of experts is joining in to share wisdom, motivation, and game-changing life lessons!
Mark your calendars for the most exciting Pariksha Pe Charcha yet—happening… pic.twitter.com/XgmZV5gY9c