Sunday, May 25, 2025
HomePush NotificationHera Pheri 3 Controversy: अक्षय कुमार के कानूनी नोटिस का परेश रावल...

Hera Pheri 3 Controversy: अक्षय कुमार के कानूनी नोटिस का परेश रावल ने दिया जवाब, बोले- ‘…तो सारे मुद्दे सुलझ जाएंगे’

Hera Pheri 3 Controversy: 'हेरा फेरी 3' से जुड़े विवाद में अभिनेता परेश रावल ने अक्षय कुमार के कानूनी नोटिस का जवाब दे दिया है। रावल ने 'एक्स' पर बताया कि उनके वकील ने कानूनी रूप से फिल्म से हटने के उनके अधिकार का स्पष्टीकरण भेजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जवाब पढ़ने के बाद सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने रविवार को कहा कि उन्होंने ‘हेरी-फेरी’ सीरीज की तीसरी फिल्म से अचानक हटने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार की ओर से दायर मुकदमे का जवाब दे दिया है. रावल के अचानक फिल्म से हटने के बाद मनोरंज उद्योग और इन फिल्मों के प्रशंसक हैरान रह गए थे, जो लगभग 20 साल के बाद तीसरी फिल्म आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

परेश रावल ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता और अभिनेता अक्षय कुमार ने मुकदमा दायर करके रावल से हर्जाने के तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग की है. रावल ने विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके वकील ने मुकदमे का जवाब दिया है. “हेरा फेरी” में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाने वाले रावल ने लिखा, ‘मेरे वकील अमीक नाइक ने फिल्म से हटने के मेरे अधिकार के बारे में उचित जवाब भेजा है. जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे मुद्दे सुलझ जाएंगे.’

‘हेरा फेरी 3’ में रावल एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ अभिनय करने वाले थे. वर्ष 2000 में आई मूल फिल्म का निर्देशन करने वाले फिल्मकार प्रियदर्शन भी इसका हिस्सा बनने वाले थे.

अक्षय कुमार के वकील ने कही थी ये बात

अक्षय कुमार की ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने हाल ही में कहा था कि फिल्म से बाहर निकलने के रावल के फैसले के ‘गंभीर कानूनी परिणाम’ हो सकते हैं. कुमार के बैनर का प्रतिनिधित्व करने वालीं परिनम लॉ एसोसिएट की ‘जाइंट मैनेजिंग पार्टनर’ पूजा तिड़के ने पीटीआई को बताया, “मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे. इससे निश्चित रूप से फ्रैंचाइज को नुकसान होगा. हमने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि इसमें कई कानूनी परिणाम शामिल हैं. कलाकारों, निर्माण दल, प्रमुख वरिष्ठ अभिनेताओं, उपकरणों, ट्रेलर की शूटिंग पर खर्च किया जा चुका है.

रावल के फिल्म से न जुड़ने के फैसले से सभी आश्चर्यचकित

उन्होंने कहा कि ‘रावल ने जनवरी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से फिल्म का हिस्सा बनने का संकेत दिया था. इसके बाद ट्रेलर की शूटिंग के लिए अनुबंध किए गए. वास्तव में, फिल्म का लगभग साढ़े 3 मिनट का हिस्सा शूट किया गया था. अचानक, कुछ दिन पहले, हमें परेश जी से एक नोटिस मिला जिसमें कहा गया था कि वह अब फिल्म से जुड़े नहीं हैं और फिल्म से जुड़ना नहीं चाहते हैं. इससे सभी आश्चर्यचकित रह गए.’

इसे भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को RJD से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular