Friday, October 10, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : आचार संहिता लागू होते ही बुरे फंसे पप्पू...

Bihar Election 2025 : आचार संहिता लागू होते ही बुरे फंसे पप्पू यादव, वैशाली में 5 लाख रुपए नकद बांटने पर EC ने दर्ज करवाया केस

बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ प्रभावितों के बीच पैसे बांटने के आरोप में सांसद पप्पू यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की शिकायत पर सहदेई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज और अधिकारी के बयान के आधार पर कार्रवाई हुई। राज्य में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे।

Bihar Election 2025 : पटना। वैशाली जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पैसे बांटने को लेकर चुनाव आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के आरोप में बिहार के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य यादव के खिलाफ यह मामला वैशाली जिले के सहदेई थाने में बृहस्पतिवार रात जिला प्रशासन की शिकायत पर दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने बताया, सीसीटीवी फुटेज और चुनावी ड्यूटी में तैनात एक अधिकारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो जाती है।

नियम तोड़ने पर कार्रवाई

चुनाव आयोग के सख्त नियमों के अनुसार, आचार संहिता लागू रहने पर कोई भी राजनेता या जनप्रतिनिधि सार्वजनिक रूप से नकद राशि, उपहार या किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दे सकता। ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास माना जाता है।

बेघर परिवारों को बांटे 5 लाख रुपये

दरअसल, गणियारी गाँव में नदी के किनारे लगातार हो रहे कटाव के कारण दर्जनों परिवार बेघर हो गए थे। पप्पू यादव ने मौके पर पहुँचकर इन बाढ़ पीड़ितों की समस्याएँ सुनीं और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि लगभग 80 प्रभावित परिवारों को मदद के तौर पर करीब 5 लाख रुपये नकद वितरित किए गए हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular