Sunday, March 30, 2025
HomeBiharPappu Yadav ने संसद में उठाया आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स का मुद्दा,...

Pappu Yadav ने संसद में उठाया आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स का मुद्दा, बोले-सांसदों का वेतन बढ़ गया, इनका मानदेय कब बढ़ेगा ?

Pappu Yadav: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को लोकसभा में आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग की। उन्होंने शून्यकाल के दौरान सवाल किया कि सांसदों का वेतन बढ़ गया है, लेकिन आशा, आंगनवाड़ी कर्मियों और रसोइयों का मानदेय कब बढ़ेगा?

Pappu Yadav on Anganwadi Workers: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को लोकसभा में आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग उठाई. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि सांसदों का वेतन बढ़ गया है, आशा कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कर्मियों और रसोइयों का मानदेय कब बढ़ेगा?

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सदस्य ने सरकार से आग्रह किया कि इन लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने वंचित तबकों के लोगों के लिए पेंशन और छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की मांग भी की. कांग्रेस के वीके श्रीकंदन ने भी सरकार से आग्रह किया कि केरल की आंगनवाड़ी कर्मियों की सभी मांगों को पूरा करते हुए उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाएं.

वहीं समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का विषय उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र फैजाबाद के मिल्कीपुर में एक दलित महिला के साथ कथित अत्याचार की घटना का उल्लेख किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया जाए।

इस खबर को भी पढ़ें: Lok Sabha: विपक्षी सांसद ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा-‘वह महाराष्ट्र के सुपुत्र हैं…’ तो ओम बिरला ने भी चुटकी लेते हुए कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments