Wednesday, October 15, 2025
HomePush NotificationPankaj Dheer Death: 'महाभारत' में कर्ण और 'चंद्रकांता' में राजा शिवदत्त की...

Pankaj Dheer Death: ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Pankaj Dheer Death: अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे।

Pankaj Dheer Death: बीआर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाने वाले मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर के चलते 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं. धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया, ‘आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा. उनका अंतिम संस्कार आज शाम में किया जाएगा.

1980 के दशक में की थी करियर की शुरुआत

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले धीर ने 1980 के दशक में अभिनेता के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. उन्हें बड़ा ब्रेक 1988 में मिला जब उन्हें महाकाव्य ‘महाभारत’ के छोटे पर्दे पर रूपांतरण में कर्ण की भूमिका मिली. इसके बाद, उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई और उन्होंने ‘सड़क’, ‘सनम बेवफा’ और ‘आशिक आवारा’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया.

चंद्रकांता में निभाई शिवदत की भूमिका

1994 से 1996 तक, धीर ने टीवी धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में अभिनय किया, जो लेखक देवकी नंदन खत्री के 1888 में लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित था. उन्होंने काल्पनिक राज्य चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त की लोकप्रिय भूमिका निभाई.

उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बॉबी देओल की ‘सोल्जर’, शाहरुख खान की ‘बादशाह’, अक्षय कुमार की ‘अंदाज’, और अजय देवगन की ‘जमीन’ और ‘टार्जन’ शामिल हैं. 2000 के दशक के अंत में, धीर कई धारावाहिकों ‘तीन बहुरानियां’, ‘राजा की आएगी बारात’ और ‘ससुराल सिमर का’ में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें: JDU Candidate List for Bihar: जेडीयू ने 57 नामों की जारी की पहली लिस्ट, 18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका, चिराग पासवान के दावे वाली इन 5 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular