Sunday, December 14, 2025
HomePush NotificationPankaj Chaudhary UP BJP President: पंकज चौधरी बने यूपी BJP के नए...

Pankaj Chaudhary UP BJP President: पंकज चौधरी बने यूपी BJP के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने की घोषणा, जानें फैसले के पीछे की वजह

UP BJP President Pankaj Chaudhary: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने की। चूंकि इस पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, इसलिए उनका चयन निर्विरोध हुआ।

UP BJP President Pankaj Chaudhary: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. उनके निर्वाचन का औपचारिक ऐलान केंद्रीय चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

पंकज चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन

चौधरी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल नहीं किया था. इस तरह शनिवार को ही उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया था. निर्वाचन की घोषणा के बाद निवर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष पंकज चौधरी को पार्टी का ध्वज सौंपा. वहीं, केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने चौधरी को उनके निर्वाचन का प्रमाणपत्र दिया.

बीजेपी ने इसलिए पंकज चौधरी को बनाया अध्यक्ष ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विश्वस्त नेता माने जाने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश की महराजगंज सीट से 7वीं बार सांसद चुने गये थे. वह अन्य पिछड़े वर्गों की कुर्मी बिरादरी से आते हैं. कुर्मी समुदाय का उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा प्रभाव माना जाता है. साल 2024 के लोकसभा और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बिरादरी ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की ओर अपना झुकाव दिखाया था. माना जा रहा है कि कुर्मी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिये भाजपा ने चौधरी पर भरोसा जताया है.

पंचायत चुनावों और 2027 विधानसभा में जीत दिलाने की जिम्मेदारी

भाजपा उत्तर प्रदेश में पहले भी कुर्मी समुदाय के नेताओं को 3 बार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर चुकी है. इनमें पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं. भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पर अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों और वर्ष 2027 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी होगी.

राष्ट्रीय परिषद के 120 सदस्यों के निर्वाचन की भी घोषणा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद के कुल 120 सदस्यों के निर्वाचन की भी घोषणा की. उन्होंने राष्ट्रीय परिषद में निर्वाचित कुछ प्रमुख नामों का जिक्र करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय परिषद में सम्मिलित सदस्यों में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से, केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से, बृजेश पाठक उन्नाव से, भूपेंद्र सिंह चौधरी संभल से, स्मृति ईरानी सुलतानपुर से, महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी से, सूर्य प्रताप शाही सलेमपुर से, स्वतंत्र देव सिंह बांदा से और डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी गोरखपुर से हैं।”

ये भी पढ़ें: Arjun Rampal Engagement: बिना शादी के 2 बच्चे, अब जाकर गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई, अर्जुन रामपाल ने किया खुलासा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular