Saturday, January 31, 2026
HomePush NotificationPakistani Spy Arrest : जैसलमेर का जासूस 19 महीने से भेज रहा...

Pakistani Spy Arrest : जैसलमेर का जासूस 19 महीने से भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी, पुलिस छानबीन में मोबाइल पर मिली चैट

जैसलमेर से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस से पूछताछ में आईएसआई हैंडलर्स से चैट के सबूत मिले हैं। आरोपी पिछले डेढ़ साल से सेना की गोपनीय जानकारी भेज रहा था और बदले में पैसे लेता था। सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहने वाले आरोपी को अदालत में पेश कर इंटेलिजेंस टीम को पांच दिन की रिमांड पर सौंपा गया है।

Pakistani Spy Arrest : जयपुर। जैसलमेर में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए। गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के मोबाइल फोन से आईएसआई हैंडलर्स से चैट के कई सबूत मिले। आरोपी पाकिस्तानी जासूस पिछले डेढ़ साल से सेना की गुप्त जानकारी भेजा रहा था और उसके बदले में उसे पांच से दस हजार रुपए का भुगतान किया जाता था।

जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, आईएसआई से चैट के सबूत मिले

इंटेलिजेंस टीम पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई है। राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने पूछताछ के लिए इंटेलिजेंस टीम को आरोपी को पांच दिन का रिमांड पर सौप दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी जासूस सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआई के सम्पर्क में था।

गौरतलब है कि पोकरण के सांकड़ा निवासी झबराराम (28) को जैसलमेर से 30 जनवरी को अरेस्ट किया गया था। वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था।
एडीजी (इंटेलिजेंस) प्रफुल्ल कुमार ने बताया की जांच में सामने आया था कि वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाक जासूसी एजेंसी के हैंडलर्स के सम्पर्क में बना हुआ था। इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार करीब साढ़े 12 बजे न्यायालय में पेश किया,जहां से कोर्ट ने पाकिस्तान जासूस झबराराम को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular