Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationPunjab में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़,...

Punjab में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, असॉल्टर राइफल, पिस्तौल, 7.50 लाख कैश बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

Amritsar Arms Smuggling Racket: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतसर में एक सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से था। पुलिस ने इस अभियान में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो ग्लॉक पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस, 7.5 लाख रुपये नकद, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए।

Amritsar Arms smuggling racket Busted: पंजाब में अमृतसर की ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत अत्याधुनिक हथियारों की सीमा पार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पंजाब पुलिस प्रमुख ने रविवार को बताया कि इस गिरोह का पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के गुर्गों से संबंध था.

भारी मात्रा में हथियार जब्त

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, 2 मैगजीन, 4 मैगजीन के साथ दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एके राइफल के 90 कारतूस, पिस्तौल के 10 कारतूस, 7.50 लाख रुपये नकद, एक कार और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

‘आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ’

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों से संबंध था. हथियारों की यह खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के ज्ञात सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जिससे आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ का संकेत मिलता है.’

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान रंगगढ़ गांव के मूल निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और गोरा सिंह, अमृतसर के रसूलपुर कल्लर के शेनशान उर्फ शालू, सनी सिंह और रूपनगर के एक गांव के जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल और राहुल ने कराई भारत की वापसी, 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular