Amritsar Arms smuggling racket Busted: पंजाब में अमृतसर की ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत अत्याधुनिक हथियारों की सीमा पार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पंजाब पुलिस प्रमुख ने रविवार को बताया कि इस गिरोह का पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के गुर्गों से संबंध था.
भारी मात्रा में हथियार जब्त
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, 2 मैगजीन, 4 मैगजीन के साथ दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एके राइफल के 90 कारतूस, पिस्तौल के 10 कारतूस, 7.50 लाख रुपये नकद, एक कार और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
Amritsar Rural Police arrested 5 key accused in Pakistan ISI-backed trans-border smuggling network of sophisticated arms and drug money. Working in close coordination with the central agencies, the police has recovered AK Saiga 308 assault rifle with 2 magazines, two pistols 9mm… pic.twitter.com/iWiDLDU7S3
— ANI (@ANI) July 27, 2025
‘आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ’
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों से संबंध था. हथियारों की यह खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के ज्ञात सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जिससे आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ का संकेत मिलता है.’
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान रंगगढ़ गांव के मूल निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और गोरा सिंह, अमृतसर के रसूलपुर कल्लर के शेनशान उर्फ शालू, सनी सिंह और रूपनगर के एक गांव के जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल और राहुल ने कराई भारत की वापसी, 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन