Sunday, November 24, 2024
Homeखेल-हेल्थPAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट...

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे

रावलपिंडी, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का शुरुआती दिन शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण धुल गया. बांग्लादेश 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है. उसने पिछले सप्ताह इसी स्थान पर 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें और अंतिम दिन महज 146 रन पर सिमट गई थी.

मैदान की आउटफील्ड जलमग्न

तेज बारिश के कारण खिलाड़ी और टीम अधिकारी होटल में ही रुके रहे और अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:05 बजे दिन का खेल रद्द कर दिया. भारी बारिश के कारण मैदान का आउटफील्ड जलमग्न है. दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से ठीक ऊपर हैं. इसमें बांग्लादेश सातवें स्थान पर और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है.

पाकिस्तान ने 2021 के बाद से नहीं जीता कोई घरेलू टेस्ट

पिछले साल शान मसूद को कप्तान बनाए जाने के बाद से लगातार 4 टेस्ट मैच हार चुके पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद से एक भी घरेलू टेस्ट नहीं जीता है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 4 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे थे.

पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया और लेग स्पिनर अबरार अहमद के साथ एक और बाएं हाथ के स्पिनर मीर हमजा को इसमें शामिल किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments