Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
लगातार चौथी रात सीजफायर का उल्लंघन
सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. यह गोलीबारी ऐसे समय में की जा रही है जब पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है.
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ”नियंत्रण रेखा के पार स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियों की ओर से 27-28 अप्रैल की मध्यरात्रि को कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के निकटवर्ती इलाकों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सैनिकों ने त्वरित और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार रात को भी नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.