Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationPakistan-US Defense Deal: अमेरिका पाकिस्तान को देगा घातक AMRAAM मिसाइलें, जानें भारत...

Pakistan-US Defense Deal: अमेरिका पाकिस्तान को देगा घातक AMRAAM मिसाइलें, जानें भारत के लिए कितनी टेंशन वाली बात, बालाकोट एयरस्ट्राइक से इसका कनेक्शन

Pakistan-US Defense Deal: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120 AMRAAM मिसाइलें देने की मंजूरी दी है, जो मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं। इन्हें पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों में लगाया जाएगा, जिससे उसकी हवाई युद्ध क्षमता में इजाफा होगा।

Pakistan-US Defense Deal: अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती जा रही है. हाल ही में हुई मिसाइल डील इसी का ताजा सबूत है. अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120 AMRAAM मिसाइल देने का फैसला किया है. जो एक मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इन्हें पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट्स में लगाया जाएगा.

दरअसल अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में एक बड़ा एग्रीमेंट जारी किया. इसमें AIM-10 AMRAAM के खरीदारों की सूची में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे 30 से ज्यादा देशों के नाम भी शामिल हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी AMRAAN मिसाइलें मिलेंगी. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ये पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने में काफी मदद करेगी.

भारत के लिए कितनी टेंशन की बात है ?

बता दें कि पाकिस्तान ने 2006-07 में 500 AIM-120C5 मिसाइलें अमेरिका से खरीदी थीं. 2019 में बालाकोट में इसी तरह की एक मिसाइल ने भारत के Mig-21 को मार गिराया था. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन को दुश्मन ने पकड़ लिया था. अब अमेरिका ने नई AIM-120C-8 मिसाइल की बिक्री की मंजूरी दी है. जिसकी मारक क्षमता 160 किलोमीटर तक है. यह ‘मिसाइल फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक से लैस है, जो लॉन्च के बाद खुद ही अपने लक्ष्य को ट्रैक करती है. माना जा रहा है कि ये नई मिसाइलें पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत को और बढ़ा देंगी. जिससे उसकी दूर से मार करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. इससे भारत के पश्चिमी बॉर्डर पर हवाई टकराव का खतरा भी बढ़ेगा.

AIM-120C8 की खासियत

AIM-120C8 मिसाइल मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे रेथियॉन कंपनी बनाती है. यह 160- 180 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड मैक 4 यानि आवाज की गति से भी चार गुना तेज है, यह एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Accident News: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, सूरतगढ़-अनूपगढ़ हाईवे पर कार खड़े ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular