Pakistan-US Defense Deal: अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती जा रही है. हाल ही में हुई मिसाइल डील इसी का ताजा सबूत है. अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120 AMRAAM मिसाइल देने का फैसला किया है. जो एक मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इन्हें पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट्स में लगाया जाएगा.

दरअसल अमेरिकी रक्षा विभाग ने हाल ही में एक बड़ा एग्रीमेंट जारी किया. इसमें AIM-10 AMRAAM के खरीदारों की सूची में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे 30 से ज्यादा देशों के नाम भी शामिल हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी AMRAAN मिसाइलें मिलेंगी. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ये पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने में काफी मदद करेगी.
भारत के लिए कितनी टेंशन की बात है ?
बता दें कि पाकिस्तान ने 2006-07 में 500 AIM-120C5 मिसाइलें अमेरिका से खरीदी थीं. 2019 में बालाकोट में इसी तरह की एक मिसाइल ने भारत के Mig-21 को मार गिराया था. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन को दुश्मन ने पकड़ लिया था. अब अमेरिका ने नई AIM-120C-8 मिसाइल की बिक्री की मंजूरी दी है. जिसकी मारक क्षमता 160 किलोमीटर तक है. यह ‘मिसाइल फायर एंड फॉरगेट’ तकनीक से लैस है, जो लॉन्च के बाद खुद ही अपने लक्ष्य को ट्रैक करती है. माना जा रहा है कि ये नई मिसाइलें पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत को और बढ़ा देंगी. जिससे उसकी दूर से मार करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. इससे भारत के पश्चिमी बॉर्डर पर हवाई टकराव का खतरा भी बढ़ेगा.
#Trump का भारत को एक और झटका#America ने पाकिस्तान को एयर-टू-एयर AIM-120 AMRAAM मिसाइलों मिसाइलों की सप्लाई को मंजूरी दी है।
— Siddharth Purohit (@sidpvishnu) October 8, 2025
ये भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
AIM-120C-8 मिसाइल रडार-निर्देशित, 100 किमी रेंज वाली ऑल-वेदर मिसाइल है। यह F-16 Block 52 बेड़े को और स्ट्रॉन्ग बना देगी। pic.twitter.com/6kmnedooEk
AIM-120C8 की खासियत
AIM-120C8 मिसाइल मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे रेथियॉन कंपनी बनाती है. यह 160- 180 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड मैक 4 यानि आवाज की गति से भी चार गुना तेज है, यह एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.