Pakistan T20 Captain Change: एशिया कप में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान टी20 टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है. कप्तान सलमान अली आगा को टी20 टीम कप्तान से हटाया जा सकता है. उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
कंधे की सर्जरी के कारण बाहर चल रहे शादाब
पाकिस्तान की तरफ से अब तक 70 एकदिवसीय और 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके शादाब ने इस साल के शुरू में लंदन में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी इसके बाद वह खेल से बाहर हैं. शादाब हालांकि अब फिट हैं और वह अगले महीने वापसी कर सकते हैं. उनकी वापसी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह सलमान की जगह राष्ट्रीय टी20 कप्तान बन सकते हैं. सर्जरी से पहले वह इस प्रारूप में उप-कप्तान थे.
श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय घरेलू सीरीज से करेंगे वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि शादाब 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे, क्योंकि उनका रिहैब अच्छा चल रहा है. अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. बता दें कि पाकिस्तान सलमान की अगुवाई में एशिया कप में खेला था जहां उसे फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने विदेश यात्रा की अनुमति मांगने वाली याचिका ली वापस, 60 करोड़ की ठगी से जुड़ा मामला