Sunday, August 17, 2025
HomePush NotificationPakistan Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम...

Pakistan Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान बाहर, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Pakistan Squad for Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर रखना रहा। टीम में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को शामिल किया गया है।

Pakistan Squad for Asia Cup 2025: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने इस महीने के आखिर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और उसके बाद एशिया कप के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के गेंदबाज सलमान मिर्जा शामिल हैं.

सलमान अली आगा को मिली टीम की कमान

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में टी-20 प्रारूप में होगी. इससे पहले सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी. पाकिस्तान को 8 टीमों के एशिया कप टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें UAE और ओमान भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.

पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम।

ये भी पढ़ें: Election Commission : ‘चुनाव आयोग के कंधों पर बंदूक रखकर हो रही राजनीति’, वोट चोरी के आरोपों पर EC बोला-‘ हमारे लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी बराबर’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular