Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationHockey Aisa Cup: एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर, ओमान ने...

Hockey Aisa Cup: एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर, ओमान ने भी नाम लिया वापस, अब इन देशों की टीमों को मिली जगह

Hockey Aisa Cup: राजगीर (बिहार) में 29 अगस्त से शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से पाकिस्तान और ओमान ने नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान खेलेंगे। ग्रुप ए में भारत, चीन, जापान और कजाकिस्तान हैं, जबकि ग्रुप बी में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश। टूर्नामेंट का फाइनल 7 सितंबर को होगा।

Hockey Aisa Cup: पाकिस्तान और ओमान की जगह बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से होने वाले पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में बांग्लादेश और कजाकिस्तान खेलेंगे. मंगलवार को जारी टूर्नामेंट के कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई. मेजबान भारत को चीन, जापान और कजाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश को जगह मिली है.

मलेशिया और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ 29 अगस्त को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन के अंतिम मुकाबले में भारत और चीन आमने-सामने होंगे. फाइनल, तीसरे स्थान का प्ले ऑफ और पांचवें-छठे स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला 7 सितंबर को होगा.

पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को मिली जगह

भारत सरकार ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मुहैया कराएगी लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से इनकार कर दिया. आयोजकों ने 8 टीम के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पहले ही बांग्लादेश से संपर्क कर लिया था.

पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व को लेकर थी अनिश्चितिता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान के एशिया कप में प्रतिनिधित्व को लेकर अनिश्चितता थी. यह 2026 विश्व कप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है. भारत ने आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: India China: चीन के विदेश मंत्री से NSA अजित डोभाल की मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या-क्या बात हुई ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular