Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Conflict: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, प्रशासनिक अधिकारी...

India Pakistan Conflict: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत

India Pakistan Conflict: जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

India Pakistan Conflict: जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के 2 कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया.

अधिकारी की मौत पर CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘राजौरी से दुखद समाचार मिला. हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है. उन्होंने (थापा ने) कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे.’’

उन्होंने कहा, ‘राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में उनका (थापा का) आवास चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई. मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे जा रहे आम नागरिक

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलेबारी में आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए. पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार के एक घर पर गिरने से रशीदा बी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव के निवासी अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पुंछ में भीषण गोलेबारी में 3 और लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जम्मू शहर के रिहाड़ी और रूपनगर समेत रिहायशी इलाकों में भी गोले और संदिग्ध ड्रोन गिरने से कई लोग घायल हुए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular