Saturday, October 18, 2025
HomePush NotificationUS-Pakistan Relations : पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने अमेरिका का दौरा किया,...

US-Pakistan Relations : पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने अमेरिका का दौरा किया, अमेरिकी सैन्य नेताओं से बातचीत की

पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने अमेरिका का दौरा कर शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग एवं रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने अमेरिकी नौसेना और तटरक्षक बल के अधिकारियों से मुलाकात के साथ नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। यह दौरा भारत-पाक सैन्य तनाव के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के बीच हुआ है।

US-Pakistan Relations : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने अमेरिका का दौरा किया और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए सैना के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के एक बयान के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग और रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा था।

PAK नौसेना प्रमुख ने की अमेरिकी तटरक्षक के कार्यवाहक वाइस कमांडेंट से मुलाकात

इस दौरे पर, नौसेना प्रमुख ने अमेरिका के नौसैन्य अभियान के उप प्रमुख, वाइस एडमिरल यवेटे डेविड्स और अमेरिकी तटरक्षक के कार्यवाहक वाइस कमांडेंट वाइस एडमिरल थॉमस जी. एलन जूनियर से मुलाकात की।

इन बैठकों के दौरान पेशेवर हित, क्षेत्रीय सुरक्षा हालात और पेशेवर प्रशिक्षण एवं समुद्री सहयोग को लेकर चर्चा हुई। अशरफ ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का भी दौरा किया और उसके अध्यक्ष वाइस एडमिरल पीटर ए गार्विन से मुलाकात की।

यह दौरा मई में भारत के साथ सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में सुधार के बीच हुआ है। तब से सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर दो बार अमेरिका जा चुके हैं, और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ज़हीर बाबर सिद्धू भी एक अलग दौरे पर गए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular