US-Pakistan Relations : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने अमेरिका का दौरा किया और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए सैना के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के एक बयान के मुताबिक, नौसेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग और रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा था।
PAK नौसेना प्रमुख ने की अमेरिकी तटरक्षक के कार्यवाहक वाइस कमांडेंट से मुलाकात
इस दौरे पर, नौसेना प्रमुख ने अमेरिका के नौसैन्य अभियान के उप प्रमुख, वाइस एडमिरल यवेटे डेविड्स और अमेरिकी तटरक्षक के कार्यवाहक वाइस कमांडेंट वाइस एडमिरल थॉमस जी. एलन जूनियर से मुलाकात की।
इन बैठकों के दौरान पेशेवर हित, क्षेत्रीय सुरक्षा हालात और पेशेवर प्रशिक्षण एवं समुद्री सहयोग को लेकर चर्चा हुई। अशरफ ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का भी दौरा किया और उसके अध्यक्ष वाइस एडमिरल पीटर ए गार्विन से मुलाकात की।
यह दौरा मई में भारत के साथ सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में सुधार के बीच हुआ है। तब से सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर दो बार अमेरिका जा चुके हैं, और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल ज़हीर बाबर सिद्धू भी एक अलग दौरे पर गए थे।