Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. समाचारपत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अपनी खबर में कहा कि यह विस्फोट क्वेटा में जारघून रोड के पास हुआ. खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया कि विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 32 अन्य घायल हो गए.
अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
समाचारपत्र ‘डॉन’ ने स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहरभर के अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. रहमान ने कहा, ‘सभी परामर्शकों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.’
19 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
अखबार ने प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग के हवाले से कहा, ‘विस्फोट में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया.’