Tuesday, September 30, 2025
HomePush NotificationPakistan: बलूचिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 32...

Pakistan: बलूचिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 32 घायल, अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. समाचारपत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अपनी खबर में कहा कि यह विस्फोट क्वेटा में जारघून रोड के पास हुआ. खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया कि विस्फोट से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 32 अन्य घायल हो गए.

अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

समाचारपत्र ‘डॉन’ ने स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहरभर के अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. रहमान ने कहा, ‘सभी परामर्शकों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.’

19 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

अखबार ने प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग के हवाले से कहा, ‘विस्फोट में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया.’

ये भी पढ़ें: Tilak Varma: ‘मैच में बहुत कुछ चल रहा था जो मैं बता नहीं सकता’, भारत लौटने के बाद तिलक वर्मा बोले-‘एशिया कप जीतकर पाकिस्तान को सही जवाब दिया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular