Friday, May 23, 2025
HomePush NotificationPakistan: 'फील्ड मार्शल की जगह सीधे 'किंग' ही बना देते', जेल में...

Pakistan: ‘फील्ड मार्शल की जगह सीधे ‘किंग’ ही बना देते’, जेल में बंद इमरान खान ने आसिम मुनीर पर कसा तंज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘फील्ड मार्शल’ नहीं, बल्कि ‘राजा’ घोषित कर देना चाहिए था, क्योंकि देश में जंगलराज है। मुनीर हालिया भारत-पाक संघर्ष में भूमिका के लिए फील्ड मार्शल बने हैं।

Imran Khan On Asim Munir: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें खुद को ‘फील्ड मार्शल’ के बजाय ‘राजा’ की उपाधि देनी चाहिए थी क्योंकि पाकिस्तान में इस वक्त जंगलराज है और जंगल में केवल राजा ही होता है.’

जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया. वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गए हैं.

इमरान खान ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है. हालांकि ज्यादा अच्छा तो यह होता कि उन्हें ‘राजा’ की उपाधि दी जाती क्योंकि अभी देश में जंगलराज है और जंगल में केवल राजा ही होता है.’

समझौते की अफवाहों को बताया झूठी

अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद खान ने यह भी कहा कि उनके साथ किसी समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई डील नहीं हुई है और न ही कोई बातचीत हो रही है. ये निराधार बाते हैं.’ हालांकि, उन्होंने खुले तौर पर सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया कि अगर वे वास्तव में पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करते हैं तो उनके साथ बातचीत कर सकते हैं.

शहबाज सरकार को इमरान खान की चेतावनी

खान ने कहा, ‘देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में वृद्धि और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. हमें एकजुट होना चाहिए. मैंने पहले कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा और न ही अब मांगूंगा.’ खान ने शहबाज शरीफ सरकार को भारत के एक और हमले के बारे में भी आगाह किया और कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा स्थान बना दिया गया है जहां कानून केवल कमजोर लोगों पर लागू होता है शक्तिशाली लोगों पर नहीं.

मुझे मेरे चिकित्सक से भी मिलने नहीं दिया जा रहा : इमरान खान

खान ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में पाकिस्तान का नैतिक और संवैधानिक ढांचा पूरी तरह नष्ट हो गया है. उन्होंने कहा, ‘तोशाखाना-2 मामले में हास्यास्पद सुनवाई फिर से शुरू की गई है. जेल की तरह ही अदालती कार्यवाही भी एक कर्नल की इच्छा से तय की जाती है. मेरी बहनों और वकीलों को अदालत में आने से रोका जा रहा है. मेरे साथियों को मुझसे मिलने की अनुमति नहीं है, मुझे महीनों से अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है यहां तक ​​कि मेरी किताबें भी नहीं पहुंचाई जा रही हैं और मुझे मेरे चिकित्सक से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. यह अदालती आदेशों और कानूनों का लगातार उल्लंघन है.’

खैबर पख्तूनख्वा में ड्रोन हमलों पर कही ये बात

खान ने कहा कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा के क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा सरकार को संघीय सरकार के समक्ष आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज कराने और इन ड्रोन हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘ड्रोन हमलों में निर्दोष नागरिकों की हत्या आतंकवाद को कम नहीं करती बल्कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा ही मिलता है. वर्षों के संघर्ष के बाद हम पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन अभियानों को रोकने में सफल हुए हैं. अगर आप आतंकवाद के खिलाफ होने का दावा करते हैं तो अपने ही लोगों के घरों पर बम न गिराएं.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 411 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,755 पर, इन शेयरों में रहा फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular