Thursday, August 14, 2025
HomePush NotificationPakistan में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग, 3 की...

Pakistan में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग, 3 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Pakistan Independence Day Firing: पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान हवाई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्ची और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Pakistan Independence Day Firing: पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कराची में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान की गई फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 8 साल की बच्ची और एक वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. फायरिंग की इस घटना में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. जियो न्यूज ने एक बचाव अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है.

फायरिंग की घटनाओं में 60 से ज्यादा लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, ये घटनाएं अलग-अलग शहरों में हुई. अजीजाबाद में इसी तरह की फायरिंग में एक बच्ची को गोली लगी और कोरंगी में स्टीफन नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शहर भर में हुई इस तरह की घटनाओं में कम से कम 64 अन्य लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को लापरवाही का नतीजा और खतरनाक बताया और नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित तरीके से मनाने का आग्रह किया है.

पुलिस ने सख्त कार्रवाई की कही बात

पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही आश्वासन दिया है कि फायरिंग की इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. हवाई फायरिंग की ये घटनाएं लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, कीमारी, बलदिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर समेत कई इलाको में हुई है.

जनवरी में फायरिंग की घटनाओं में 42 लोगों की मौत

ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल जनवरी में ही कराची में फायरिंग की घटनाओं में 42 लोगों की जान चली गई, साथ ही 233 लोग घायल हो गए थे. इनमें कई मामले आपसी झगड़ों, व्यक्तिगत दुश्मनी और डकैती के दौरान विरोध में गोली चलने से जुड़े थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular