Wednesday, September 17, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025 : पाकिस्तान टीम स्टेडियम रवाना, UAE से भिड़ंत रात...

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान टीम स्टेडियम रवाना, UAE से भिड़ंत रात 9 बजे, एंडी पाइक्राफ्ट ही होंगे रेफरी

एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिससे यूएई को वॉकओवर मिला और वह सुपर-4 में पहुंच गया। विवाद भारत-पाकिस्तान मैच से शुरू हुआ था जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से मना किया। पीसीबी ने रेफरी को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। आखिरी समय में पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

Asia Cup 2025 : दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के मैच में एक बार फिर ड्रामा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान टीम, जिसने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, आखिरकार स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है। हालांकि, टीम के देर से पहुंचने के कारण मैच में लगभग एक घंटे की देरी हो सकती है।

शेड्यूल के अनुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होना था और टॉस 7:30 पर होना था, लेकिन अब टॉस 8:30 पर और मैच 9 बजे से शुरू होने की संभावना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से मांग की थी कि पाइक्रॉफ्ट को उनके सभी मैचों से हटाया जाए, लेकिन यह मांग खारिज कर दी गई। इसके बावजूद आज के मैच में भी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी रहेंगे। इधर, यूएई की टीम समय पर दुबई स्टेडियम पहुंच चुकी है और मैदान में उतरने को तैयार है। PCB सूत्रों के मुताबिक, चेयरमैन मोहसिन नकवी पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और नजम सेठी से चर्चा कर रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दी बायकॉट की धमकी

दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच शुरू होने से ठीक पहले यूएई के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मेजबान टीम को वॉकओवर मिला और वह सुपर-4 चरण में क्वालिफाई कर गई।

यह विवाद भारत-पाकिस्तान मैच से शुरू हुआ था। रविवार को हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए आईसीसी से उनकी तुरंत हटाने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया।

पीसीबी ने चेतावनी दी थी कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो टीम यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी। हालांकि, टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और संकेत दिए कि वह मैच खेलेगी। लेकिन मैच से महज एक घंटे पहले पाकिस्तानी टीम होटल से मैदान के लिए रवाना नहीं हुई। यूएई की टीम मैदान में पहुंचकर खेलने को तैयार थी, लेकिन पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर मैच खेलने से इनकार कर दिया।इस फैसले के बाद पाकिस्तान का एशिया कप 2025 अभियान यहीं समाप्त हो गया है। यूएई को दो अंक मिल गए हैं और अब वह सुपर-4 में पहुंच गई है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular