Sunday, March 16, 2025
Homeताजा खबरPakistan Attack News: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA...

Pakistan Attack News: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने किया 90 सैनिकों को मारने का दावा

Pakistan Army Attacked:पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले में 90 पाक सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। जबकि पाक सरकार ने इस आंकड़े को सिर्फ 7 बताया है।

Pakistan BLA Attack Update: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस पर रविवार को बड़ा हमला किया गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)ने दावा किया है कि हमले में 90 पाक सैनिक मारे गए हैं. पाक सरकार ने इस आंकड़े को सिर्फ 7 बताया है. बीएलए ने दावा किया है कि मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फिदायीन अटैक किया है. इसके बाद BLA के फतेह दस्ते ने हमला किया. जिसमें कुल 90 पाक सैनिकों के मारे गए हैं.

जानकारी के अनुसार, सेना के इस काफिले में 7 बसें शामिल थीं. जो क्वेटा से ताफ्तान जा रही थीं. तभी बलूचिस्तान के नौशकी में आरसीडी हाईवे पर BLA ने हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया.

BLA ने कुछ दिनों पहले हाईजैक की थी ट्रेन

बता दें कि ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया.

संघीय सरकार से आजादी की मांग

तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है.

इस खबर को भी पढ़ें: NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 9 विकेट से जीत की हासिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments