Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationBalochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पहले पहचान पत्र...

Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पहले पहचान पत्र देखे, फिर बस से उतारकर 9 लोगों मारी गोली

Pakistan Bus Attack: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को बंदूकधारियों ने हमला किया। क्वेटा से लाहौर जा रही एक बस को झोब इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने रोक लिया और पंजाब से संबंध रखने वाले 9 यात्रियों को पहचान पत्र देखकर नीचे उतारा और गोली मार दी।

Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शुक्रवार को क्वेटा से लाहौर जा रही बस को हथियारबंद हमलावरों ने रोक लिया और पंजाब के 9 यात्रियों को उतारकर उन्हें गोली मार दी. प्रांत के झोब इलाके के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने कहा कि घटना झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

क्वेटा से लाहौर जा रही थी बस

बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी. हथियारबंद हमलावरों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्र देखे और 9 लोगों को बस से उतरने को कहा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. आलम ने बताया कि ये सभी लोग पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से थे. हमने सभी 9 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’

यह पहली बार नहीं है जब चरमपंथियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान में विभिन्न राजमार्ग से गुजरने वाली बसों के यात्रियों को निशाना बनाया है. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

चरमपंथियों ने किए 3 आतंकवादी हमले

इस बीच चरमपंथियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में 3 आतंकवादी हमले भी किए लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. बलूचिस्तान मीडिया में अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि चरमपंथियों ने रात के दौरान प्रांत में कई जगहों पर हमले किए और सुरक्षा चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, थानों, बैंकों और संचार टावरों को निशाना बनाया. रिंद ने हमलों की पुष्टि की लेकिन उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी में होगी देरी, अब इस तारीख को लौटेगा Axiom 4 Mission क्रू, NASA ने बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular