Tuesday, April 1, 2025
Homeताजा खबरPakistan News: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में किया ड्रोन अटैक, 12...

Pakistan News: पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में किया ड्रोन अटैक, 12 आतंकवादियों की मौत, आम नागरिक भी मारे गए

Pakistan Army Operation:पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया, जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए। इस हमले में कुछ आम नागरिक भी मारे गए हैं।

Pakistan Drone Attack: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर किए गए ड्रोन हमलों में 12 आतंकवादियों और कुछ आम नागरिकों की मौत हो गई. प्रांतीय सरकार ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत मरदान जिले में कटलांग के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. सरकार ने इन हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने की पुष्टि की और संकेत दिया कि इनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हो सकते हैं.

अभियान के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए

आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया कि अभियान के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए. शनिवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह अभियान आतंकवादियों के ठिकाने संबंधी विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया गया. क्षेत्र में जारी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई आतंकवादी इस अभियान के दौरान मारे गए.

हमले में आम नागरिक भी मारे गए

प्रेस रिलीज में कहा गया, ”दुर्भाग्यवश, बाद की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि जिस इलाके को निशाना बनाया गया था, उसके आसपास महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक मौजूद थे जिसके परिणामस्वरूप आम नागरिक हताहत हुए.”

आम नागरिकों की मौत की कराई जाएगी जांच

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होना अत्यंत निंदनीय और दुखद है. सरकार ने कहा कि वह घायलों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर रही है और पीड़ितों के परिवारों को राहत एवं मुआवजा उपलब्ध करा रही है. अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होने के संबंध में पूर्ण जांच की जाएगी. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने भी अभियान के दौरान निर्दोष लोगों की मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments