Pakistan-Afghanistan Tension : काबुल। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान पर तीन पूर्वी प्रांतों में देर रात हवाई हमले करने का आरोप लगाया, जिसमें नौ बच्चों सहित 10 नागरिक मारे गए। यह हमले दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव का संकेत है। अफगान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ‘एक्स’ पर कहा कि पाकिस्तान ने खोस्त प्रांत में एक नागरिक के घर पर ‘बमबारी’ की, जिसमें नौ बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले किए गए, जिनमें चार अन्य लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान की सेना और सरकार ने इस आरोप पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में एक दिन पहले हुए एक घातक हमले के बाद यह नया घटनाक्रम सामने आया है। पेशावर में दो आत्मघाती हमलावरों और एक बंदूकधारी हमलावर ने पुलिस बल के मुख्यालय पर हमला किया था। सोमवार सुबह हुए इस हमले में तीन अधिकारी मारे गए और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पेशावर हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन शक पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, एक अलग समूह है लेकिन अफगान तालिबान के साथ इसका घनिष्ठ संबंध है और इसके कई नेता अफगानिस्तान में छिपे हुए हैं।
हवाई हमले के बाद तालिबान ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की तालिबान ने कड़ी निंदा की है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मौतों की जानकारी दी और पाकिस्तान के हमले को “अफगान संप्रभुता का बर्बर उल्लंघन” बताया है। उन्होंने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “पाकिस्तानी हमलावर सेनाओं ने एक स्थानीय आम नागरिक के घर पर बमबारी की। जिसमें दक्षिण-पूर्वी खोस्त प्रांत में नौ बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला शहीद हो गए।”
अफगानिस्तान में पाकिस्तान सेना का बड़ा हमला
मुजाहिद ने आगे कहा कि कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती इलाकों में और हवाई हमलों में 4 और आम लोग घायल हो गए। पाकिस्तान ने मंगलवार के ऑपरेशन पर फिलहाल आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस्लामाबाद में सूत्रों ने बार-बार ऐसी कार्रवाइयों को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया है। अफगानिस्तान पर हुए हवाई हमलों से कुछ घंटे पहले, सोमवार को एक आत्मघाती हमला अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में पाकिस्तान की फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर किया गया।




