Thursday, November 13, 2025
HomePush NotificationPAK vs SL: इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी लौटना चाहते स्वदेश,...

PAK vs SL: इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी लौटना चाहते स्वदेश, SLC ने लौटने का मन बना चुके खिलाड़ियों को धमकाया, कही ये बात

PAK vs SL: इस्लामाबाद बम धमाके के बाद पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज के बाकी 2 मैचों को फिलहाल टाल दिया गया है. धमाके के बाद से श्रीलंकाई टीम दहशत में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते हैं। वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेताया है कि अगर वे दौरा बीच में छोड़ते हैं तो इस पर औपचारिक समीक्षा की जाएगी।

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों को टाल दिया गया है. इसकी वजह है इस्लामाबाद बम ब्लास्ट, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बम धमाके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी दहशत में हैं. वहीं सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने बोर्ड से दौरा रद्द करने की अपील की है.

बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों को दी चेतावनी

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि स्वदेश लौटने का मन बना चुके श्रीलंकाई खिलाड़ियों को उनके ही बोर्ड ने चेतावनी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते पाकिस्तान दौरे को बीच में छोड़ने पर औपचारिक समीक्षा की बात कही है.

खिलाड़ियों को दिया गया है सुरक्षा का आश्वासन

श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. अगर कोई खिलाड़ी दौरे पर किसी भी प्रकार से दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने के लिए कहा गया है. बयान में कहा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ SLC के निर्देशों को नजरअंदाज करता है और स्वदेश लौटता है तो उसकी औपचारिक समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस्लामाबाद हमले ने 2009 के आतंकी हमले की यादें की ताजा

इस्लामाबाद में हुए हमले ने 2009 के आतंकी हमले की यादें ताजा कर दी हैं. 2009 में आतंकियों ने जब हमला किया था तब टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी. इस हमले में अजंता मेंडिस, चमिंडा वास और कप्तान महेला जयवर्धने सहित श्रीलंकाई टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे जबकि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

एक दशक तक किसी टीम ने नहीं किया था दौरा

बता दें कि इस घातक आतंकी हमले के बाद सभी विदेशी टीमों ने एक दशक से भी अधिक समय तक पाकिस्तान का दौरा करने से परहेज किया और देश को अपने घरेलू मुकाबलों की मेजबानी के लिए पश्चिम एशिया के विदेशी स्थलों का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दिसंबर 2019 में श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे के साथ ही देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई. लेकिन लाहौर में हुए हमले ने एक बार फिर खिलाड़ियों की सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular