Pahalgarm Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और 2 आतंकवादियों को मार गिराया. अब भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ’23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के रास्ते 2-3 ‘यूआई’ आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए हैं.’ अभियान जारी है और भारी गोलीबारी हो रही है.
पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए
घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
#WATCH जम्मू-कश्मीर | पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू में बाजार बंद हैं। pic.twitter.com/vdRC15Z3b6
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से लौटते ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही की बैठक, NSA और विदेश मंत्री रहे मौजूद