Wednesday, April 23, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरPahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी,...

Pahalgam terror attack: पहलगाम हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर के लिए उड़ानें बढ़ाने को कहा

Pahalgam Terror Attack DGCA Advisory: पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को श्रीनगर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने और टिकट कैंसिलेशन व रिशेड्यूल शुल्क माफ करने की सलाह दी है।

DGCA On Flight From Srinagar : पहलगाम हमले के बाद वहां फंसे पर्यटकों और उनके परिजनों को बाहर निकालने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है. इसके लिए विमानन नियामक DGCA ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को कहा, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की वापसी आसान हो सके. इसके अलावा, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर के लिए उड़ान टिकटों के लिए कैंसिलेशन और रिशेड्यूल शुल्क माफ करने पर विचार करने को कहा है.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे.

DGCA ने एडवाइजरी में क्या कहा ?

DGCA ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि पहलगाम में हुई घटना के बाद, अपने घर लौटने के इच्छुक पर्यटकों की ओर से मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. विमानन नियामक ने कहा, ”इस संबंध में, एयरलाइन कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे बढ़ती मांग के जवाब में उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें और साथ ही श्रीनगर से भारत भर के विभिन्न गंतव्यों तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करें, ताकि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में सुविधा हो. एयरलाइन कंपनियों को इस कठिन समय में अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहे पर्यटकों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा गया है.

श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराया ना बढ़ाने के लिए भी कहा गया है

एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं. इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई उछाल न आए।

इसे भी पढ़ें: JD Vance Agra Visit: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार समेत किया ताजमहल का दीदार, दोपहर में वापस लौटेंगे जयपुर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments