Sunday, December 28, 2025
HomePush NotificationOsman Hadi के हत्यारे मेघालय के रास्ते भारत में हुए दाखिल, बांग्लादेश...

Osman Hadi के हत्यारे मेघालय के रास्ते भारत में हुए दाखिल, बांग्लादेश पुलिस का बड़ा दावा

Osman Hadi Murder Case: बांग्लादेश में ‘इंकलाब मंच’ के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो मुख्य संदिग्धों के भारत में होने का दावा किया गया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख स्थानीय मदद से हलुआघाट सीमा के रास्ते मेघालय में दाखिल हुए। बताया गया कि वे तुरा शहर तक पहुंचे हैं।

Osman Hadi Murder Case: ‘इंकलाब मंच’ के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के 2 मुख्य संदिग्ध बांग्लादेश से फरार हो गए हैं और उनके इस समय भारत में होने का संदेह है. ढाका महानगर पुलिस (DMP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह यह जानकारी दी.

‘भारत के मेघालय में घुस गए दोनों संदिग्ध’

DMP (ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं परिचालन) एस. एन. मोहम्मद नजर-उल इस्लाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख स्थानीय सहयोगियों की मदद से भारत के मेघालय में घुस गए हैं.’

भारत की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

‘द डेली स्टार’ ने इस्लाम के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘हमारी जानकारी के अनुसार, दोनों संदिग्ध हलुआघाट सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर गए. सीमा पार करने के बाद उन्हें पहले पुरती नाम का एक व्यक्ति मिला. इसके बाद सामी नाम के एक टैक्सी चालक ने उन्हें मेघालय के तुरा शहर तक पहुंचाया.’ हालांकि, डीएमपी अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों संदिग्ध कब बांग्लादेश से भागकर भारत में घुसे. इस मामले पर भारतीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

उस्मान हादी को 12 दिसंबर को मार दी थी गोली

गौरतलब है कि हादी पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध-प्रदर्शनों में शामिल प्रमुख नेताओं में से एक थे. इन विरोध-प्रदर्शनों की वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार सत्ता से हट गई थी. वह 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में एक उम्मीदवार थे. नकाबपोश बंदूकधारियों ने 12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर इलाके में हादी के सिर में उस समय गोली मार दी थी, जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor On Digvijay Singh: शशि थरूर ने मिलाया दिग्विजय सिंह के सुर में सुर, कांग्रेस संगठन और अनुशासन के मुद्दे पर कह डाली ये बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular