Friday, July 4, 2025
Homeताजा खबरOscar Awards 2025 में फिल्म 'अनोरा' का जलवा, जीते सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत...

Oscar Awards 2025 में फिल्म ‘अनोरा’ का जलवा, जीते सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत 5 अवॉर्ड, प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ हुई रेस से बाहर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscar 2025 Winners List: ऑस्कर 2025 में फिल्म अनोरा की धूम रही. जिसने 5 अवॉर्ड जीते. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी को मिला. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता।

Oscar 2025 Winners List: 97वें अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर 2025 का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ. अवॉर्ड समारोह में फिल्म अनोरा की धूम रही. जिसने 5 अवॉर्ड जीते. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी को मिला. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता. बता दें कि ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ भी शामिल थी. इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. हालांकि मूवी को ऑस्कर की रेस बाहर कर दिया गया. आइए आपको देखते हैं ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट.

ऑस्कर 2025 विनर्स की लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म– फ्लो

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड

बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-आई एम नॉट अ रोबोट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट

बेस्ट ओरिजनलस्कोर- द ब्रूटलिस्ट

बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular