Oscar 2025 Winners List: 97वें अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर 2025 का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ. अवॉर्ड समारोह में फिल्म अनोरा की धूम रही. जिसने 5 अवॉर्ड जीते. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी को मिला. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता. बता दें कि ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ भी शामिल थी. इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. हालांकि मूवी को ऑस्कर की रेस बाहर कर दिया गया. आइए आपको देखते हैं ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट.
ऑस्कर 2025 विनर्स की लिस्ट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म– फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनलस्कोर- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)