Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationDelhi Weather Update: दिल्ली में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 40 से...

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Delhi Weather Update:दिल्ली में बुधवार को मौसम विभाग ने बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। रात में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और 40–50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Delhi Weather: दिल्ली में मॉनसून से पहले की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मंगलवार को तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. लेकिन कई जगह यह बारिश आफत बन गई. जहां कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार रात को बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने शहर में बारिश के लिए आज ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी वर्षा होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुवार को भी राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD ने तूफान की चेतावनी जारी की, जिसमें संभावित प्रभावों और एहतियाती कदमों के बारे में बताया गया है. उन्होंने चेतावनी में कहा कि बिजली गिरने से जीवन को खतरा हो सकता है, विशेषकर खुले क्षेत्रों में. इसके अतिरिक्त, यातायात बाधित हो सकता है और हवाई या रेल सेवाओं में देरी हो सकती है. इस दौरान, जानवरों और घर से बाहर काम करने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है. विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के वाशिंगटन लौटने के बाद जी7 नेता अहम मुद्दों पर संयुक्त समझौतों पर पहुंचने में नाकाम रहे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular