Monday, August 18, 2025
HomePush Notificationवोट चोरी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हुआ विपक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त...

वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हुआ विपक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी, खरगे के दफ्तर में बड़ी मीटिंग

Impeachment Motion: वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट हो गया है और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है। संसद भवन में इंडिया गठबंधन की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर लोकतंत्र के सभी हथियार इस्तेमाल किए जाएंगे।

Impeachment Motion: वोट चोरी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. इसी को लेकर विपक्ष की तरफ से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है. सोमवार को संसद भवन में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें महाभियोग प्रस्ताव लाने पर चर्चा हुई. गठबंधन के नेताओं ने माना कि जरूरत पड़ने पर नियमों के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाकर CEC को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, “अगर ज़रूरत पड़ी तो हम नियमों के तहत लोकतंत्र के सभी हथियार इस्तेमाल करेंगे. अभी तक हमने (महाभियोग के बारे में) कोई चर्चा नहीं की है, लेकिन ज़रूरत पड़ी तो हम कुछ भी कर सकते हैं.”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी को दी थी चुनौती

वोट चोरी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि “या तो हलफनामा देना होगा या देश से माफ़ी मांगनी होगी. कोई तीसरा विकल्प नहीं है. अगर 7 दिनों के अंदर हलफनामा नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं”

‘चुनाव आयोग के लिए, कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी समकक्ष हैं’

वोट चोरी के आरोपों और बिहार में SIR के मुद्दे पर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, कि कानून के अनुसार, हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण से होता है, तो चुनाव आयोग उन राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है. चुनाव आयोग के लिए, कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी समकक्ष हैं.

वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल संविधान का अपमान

उन्होंने कहा, ‘कानून के अनुसार अगर समय रहते मतदाता सूचियों में त्रुटियां साझा न की जाए, अगर मतदाता द्वारा अपने उम्मीदवार को चुनने के 45 दिनों के भीतर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर नहीं की जाए, और फिर वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जाए, तो यह भारत के संविधान का अपमान नहीं तो और क्या है?”

ये भी पढ़ें: ‘भारत और पाकिस्तान की गतिविधियों पर हम ‘हर रोज’ नजर रखते हैं’, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीजफायर को लेकर कही बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular