VB-G RAM G Bill: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई घटक दलों ने ‘VB-G RAM G Bill’ के खिलाफ गुरुवार सुबह संसद परिसर में प्रदर्शन किया. यह प्रस्तावित कानून महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) का स्थान लेगा.
#WATCH | दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में MGNREGA का नाम बदलकर 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/9xRqJ1b9yX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार तक मार्च किया
कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने अपने हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीर वाली तख्तियां भी ले रखी थीं. विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से संसद के मकर द्वार तक मार्च किया.
‘हीन भावना के साथ लिया गया निर्णय और महात्मा गांधी का अपमान’
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ किए जाने पर कहा, “यह बहुत ही हीन भावना के साथ लिया गया निर्णय है और महात्मा गांधी का अपमान है.”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने पर कहा, "यह बहुत ही हीन भावना के साथ लिया गया निर्णय है और महात्मा गांधी का अपमान है।" pic.twitter.com/ERVwzE761F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
‘महात्मा गांधी और भगवान राम के बीच बेवजह का फर्क करने का प्रयास’
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ किए जाने पर कहा, “समस्या ये है कि आप महात्मा गांधी का अपमान कर रहे हैं। महात्मा गांधी और भगवान राम के बीच बेवजह का फर्क करने का प्रयास कर रहे हैं… महात्मा गांधी के आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने पर कहा, "समस्या ये है कि आप महात्मा गांधी का अपमान कर रहे हैं। महात्मा गांधी और भगवान राम के बीच बेवजह का फर्क करने का प्रयास कर रहे हैं… महात्मा… pic.twitter.com/3qyfzTBqVu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
शिवराज सिंह चौहान आज चर्चा का देंगे जवाब
गौरतलब है कि VB-G RAM G Bill पर लोकसभा में बुधवार देर रात चर्चा संपन्न हुई. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को चर्चा का जवाब देंगे और फिर इसे पारित किया जाएगा. विपक्ष का आरोप है कि सरकार मनरेगा को नष्ट कर रही है और योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान है. सरकार ने कहा है कि इस योजना से लोगों को अब 100 के बजाय 125 दिनों का रोजगार मिलेगा तथा इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चौतरफा विकास होगा.
ये भी पढ़ें: Lucknow में धुंध के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच रद्द होने पर सपा ने लगाए आरोप, सरकार ने दी सफाई




