Monday, August 11, 2025
HomePush Notificationबिहार SIR और वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल, राहुल...

बिहार SIR और वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का हल्ला बोल, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक आज निकालेंगे मार्च

बिहार SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन आज बड़ा प्रदर्शन करेगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च करेंगे। सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाले इस मार्च में दोनों सदनों के विपक्षी नेता और कई सांसद शामिल होंगे।

Rahul Gandhi vs ECI: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च करेंगे. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने इस मार्च में विपक्षी दलों के दोनों सदनों के नेता और कई अन्य सांसद शामिल होंगे और इस मार्च की शुरुआत के लिए सुबह 11.30 का समय निर्धारित किया गया. मतदाता सूची में कथित धांधली का राहुल गांधी द्वारा खुलासा किए जाने के बाद विपक्षी दलों का यह पहला विरोध प्रदर्शन होगा.

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का लगाया था आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए 7 अगस्त को आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके वोट चोरी का मॉडल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी थी.

महादेवपुरा विधानसभा सीट पर वोट चोरी का किया था दावा

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी।

ये भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट बड़ा हादसे का शिकार होने से बची, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार, कांग्रेस नेता के दावे पर एयर इंडिया की सफाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular