Friday, December 19, 2025
HomeParliament SessionVB-G Ram G Bill के विरोध में विपक्षी सांसदों ने डाला डेरा,...

VB-G Ram G Bill के विरोध में विपक्षी सांसदों ने डाला डेरा, संसद में रातभर दिया धरना, बिल राज्यसभा से भी हुआ पास

VB-G Ram G Bill: विधेयक के विरोध में विपक्षी सांसदों ने गुरुवार रात संसद परिसर में करीब 12 घंटे तक धरना दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मनरेगा की जगह लाए गए इस विधेयक को सरकार ने जबरन पारित कराया है. विरोध के बावजूद लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी आधी रात के बाद बिल को मंजूरी दे दी.

VB-G Ram G Bill Virodh: विपक्षी नेताओं ने ‘VB-G Ram G’ विधेयक पारित होने के विरोध में गुरुवार रात संसद परिसर में 12 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे. यह विधेयक ‘MGNERGA’ ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के स्थान पर लाया गया है.

विपक्षी दलों के विरोध के बीच विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) विधेयक संसद द्वारा पारित कर दिया गया. राज्यसभा ने आधी रात के बाद इसे अपनी मंजूरी दे दी.

G Ram G बिल को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में उपनेता सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर VB-G Ram G Bill को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप लगाया और विपक्षी सांसद संसद परिसर में 12 घंटे तक धरने पर बैठे रहे. घोष ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरीके से यह पूरी तरह से ‘गरीब-विरोधी, जन-विरोधी, किसान-विरोधी, ग्रामीण गरीब-विरोधी’ वीबीजीआरजी विधेयक लायी है और मनरेगा को खत्म कर दिया है, वह तरीका आपत्तिजनक है.

‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’

तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका ने आगे कहा-‘हमारी मांग थी कि इतने महत्वपूर्ण विधेयक को चयन समिति के पास भेजा जाए और विपक्षी दलों को इस पर विश्लेषण करने और सभी हितधारकों को इस पर चर्चा करने का मौका दिया जाए लेकिन तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए ऐसा नहीं किया गया.’ कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’ करार दिया और मोदी सरकार पर किसान विरोधी और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular