Sunday, March 30, 2025
HomeParliament SessionLok Sabha: विपक्षी सांसद ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा-'वह महाराष्ट्र...

Lok Sabha: विपक्षी सांसद ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा-‘वह महाराष्ट्र के सुपुत्र हैं…’ तो ओम बिरला ने भी चुटकी लेते हुए कही ये बात

Lok Sabha: लोकसभा में विपक्षी सांसद संजय जाधव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए प्रशंसा की, उन्हें "महाराष्ट्र का सुपुत्र" बताया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी उनकी प्रशंसा में टिप्पणी कर दी. पढ़ें किसने क्या कहा ?

MP Sanjay Jadhav Praised Nitin Gadkari: लोकसभा में गुरुवार को जहां विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के एक सदस्य ने देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सड़क परिवहन मंत्री की सराहना करते हुए टिप्पणी की. सदन में प्रश्नकाल में महाराष्ट्र के परभनी से शिवसेना (उबाठा) के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा, ”वह महाराष्ट्र के ऐसे सुपुत्र हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों पर बहुत काम किया है.”

जाधव के पूरक प्रश्न का गडकरी ने दिया ये जवाब

गडकरी ने जाधव के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक राजमार्ग बनाया जा रहा है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से निकलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पुणे से अहमदनगर से होते हुए छत्रपति संभाजीनगर के मार्ग पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया ग्रीन अलाइनमेंट तैयार किया जा रहा है. यह एक अभिनव मॉडल है और इसमें सरकार का एक भी रुपया नहीं लगा है.

गडकरी के जवाब पर ओम बिरला ने ली चुटकी

गडकरी ने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजीनगर का रास्ता अभी 6 से 7 घंटे में तय होता है, लेकिन इस मार्ग के बनने के बाद 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, कोई मार्ग बचा है क्या?

जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 105 सुरंग बनाई जा रही हैं. गडकरी ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग का निर्माण भी वहां किया गया है.

इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Session: संसद में बीजेपी सांसद ने उठाई बिग बॉस पर रोक लगाने की मांग, अभद्र भाषा और अश्लीलता का लगाया आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments