MP Sanjay Jadhav Praised Nitin Gadkari: लोकसभा में गुरुवार को जहां विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के एक सदस्य ने देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सड़क परिवहन मंत्री की सराहना करते हुए टिप्पणी की. सदन में प्रश्नकाल में महाराष्ट्र के परभनी से शिवसेना (उबाठा) के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा, ”वह महाराष्ट्र के ऐसे सुपुत्र हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों पर बहुत काम किया है.”
जाधव के पूरक प्रश्न का गडकरी ने दिया ये जवाब
गडकरी ने जाधव के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक राजमार्ग बनाया जा रहा है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से निकलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पुणे से अहमदनगर से होते हुए छत्रपति संभाजीनगर के मार्ग पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया ग्रीन अलाइनमेंट तैयार किया जा रहा है. यह एक अभिनव मॉडल है और इसमें सरकार का एक भी रुपया नहीं लगा है.
गडकरी के जवाब पर ओम बिरला ने ली चुटकी
गडकरी ने कहा कि पुणे से छत्रपति संभाजीनगर का रास्ता अभी 6 से 7 घंटे में तय होता है, लेकिन इस मार्ग के बनने के बाद 2 घंटे में पूरा हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, कोई मार्ग बचा है क्या?
#BudgetSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
Union Minister @nitin_gadkari replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Four, Six and Eight Laning of NHs@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker @MORTHIndia pic.twitter.com/iaIAFQIqhZ
जम्मू कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट से सदस्य अब्दुल रशीद शेख के पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है और 105 सुरंग बनाई जा रही हैं. गडकरी ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग का निर्माण भी वहां किया गया है.
इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Session: संसद में बीजेपी सांसद ने उठाई बिग बॉस पर रोक लगाने की मांग, अभद्र भाषा और अश्लीलता का लगाया आरोप