Friday, May 23, 2025
HomeNational News'Operation Sindoor से साबित हुआ कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान...

‘Operation Sindoor से साबित हुआ कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है’, BSF के कार्यक्रम में बोले अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के कार्यक्रम में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से स्पष्ट हो गया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों के 9 शिविरों को नष्ट किया गया, जबकि पाक सेना या नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया। शाह ने कहा, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद का समर्थक और संरक्षक है।

Amit Shah on Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इस तथ्य को उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है. शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 22वें अलंकरण समारोह के अवसर पर आयोजित रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में कहा कि बीएसएफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी क्षमता साबित की और पाकिस्तान को नापाक गतिविधियां नहीं करने दीं. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित है.’

हमने आतंकवादियों को निशाना बनाया था : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया लेकिन वह पाकिस्तानी सेना थी जिसने जवाब में भारत पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और आतंकवादियों के 9 शिविरों को नष्ट कर दिया. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमने पाकिस्तानी सेना के अड्डों, आम नागरिकों या एयरबेस को निशाना नहीं बनाया था.’हमने आतंकवादियों को निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर (हमले के तौर पर) ले लिया और साबित कर दिया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है.’

मैं सेना को सलाम करता हूं : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने हमारे आम नागरिकों को निशाना बनाने की हिमाकत की लेकिन हमारी वायु रक्षा प्रणाली के सामने वे सफल नहीं हो सके. इसके जवाब में हमने उनके एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें अपनी मारक क्षमता से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी और उरी में हमारे सैनिकों पर हमला किया गया. शाह ने कहा, ‘हमने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी. उसके बाद पुलवामा हमला हुआ. इसके जवाब में हमने हवाई हमला किया. अब पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसका जवाब था. इसके लिए दुनिया हमारी सराहना कर रही है. मैं सेना को सलाम करता हूं.’

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को बनाया था निशाना

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमले किए. भारत और पाकिस्तान 4 दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे.

देश की सुरक्षा में BSF की भूमिका को सराहा

शाह ने देश की सुरक्षा में BSF की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह बल इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे देशभक्ति के बल पर सभी मुश्किलों को पार किया जा सकता है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल बना जा सकता है. उन्होंने बांग्लादेश के साथ लगती सीमा सहित अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में BSF की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को अपने निर्माण में बीएसएफ की बड़ी भूमिका को नहीं भूलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहने की भावना के साथ अपने कर्तव्य पथ पर 1965 से 2025 तक निडरता से चलते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 2,000 से अधिक सीमा प्रहरियों को पूरे देश की ओर से नमन करते हैं.

बीएसएफ दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल

के एफ रुस्तमजी BSF के संस्थापक और पहले महानिदेशक थे. बीएसएफ दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है, जिसमें लगभग 2.75 लाख कर्मी हैं. ये कर्मी पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. बीएसएफ की स्थापना 1965 में हुई थी.

इसे भी पढ़ें: Covid 19 Cases: बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई पुष्टि

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular