Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, मारे गए 100 आतंकवादी', सर्वदलीय...

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, मारे गए 100 आतंकवादी’, सर्वदलीय बैठक में बोले राजनाथ सिंह

Operation Sindoor को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि अब तक कम से कम 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और अभियान अब भी जारी है। यदि पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी हमला हुआ तो भारत भी कड़ा जवाब देगा।

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए. रक्षा मंत्री ने नेताओं को यह भी बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, और अगर भारत के लक्षित हमले के मद्देनजर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा.

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में राष्ट्र एकजुट है : रीजीजू

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने पत्रकारों को बताया कि इस मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी और नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और किसी तरह की बहस नहीं हुई. उनके अनुसार, नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सभी भारतीयों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को भी साझा किया, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, लेकिन सरकार को पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में राष्ट्र एकजुट है.

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है’

रीजीजू ने कहा, ‘पूरा देश सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है.’ उनके अनुसार, रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि ‘हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी करते हैं.’उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि यह एक जारी अभियान है इसीलिए वह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तकनीकी विवरण साझा नहीं कर सकते.’

विपक्षी नेताओं ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

रीजीजू के मुताबिक, यही कारण है कि सशस्त्र बलों के कोई भी अधिकारी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे, क्योंकि वे अभियान में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में बात की और परिपक्वता दिखाई तथा सरकार और सशस्त्र बलों को पूरा सहयोग देने का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों को बधाई भी दी.’

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी रऊफ अजहर, कंधार प्लेन हाईजैक का था मास्टरमाइंड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular