Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: 'भारत ने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार...

Operation Sindoor: ‘भारत ने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया’, बोले विदेश सचिव

Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों को अपने आत्मरक्षा के अधिकार का उपयोग बताया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि यह हमला जरूरी था और भारत का मकसद आतंकी ढांचे को तबाह करना है।

India Strike In Pakistan: सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर भारत ने पहलगाम जैसे सीमापार हमलों पर जवाब देने, उन्हें रोकने और धता बताने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि उसका ध्यान आतंकी ढांचे को नष्ट करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर केंद्रित है. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस ब्रीफिंग में यह बयान जारी किया गया.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए.

भारत की कार्रवाई नपी तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली: विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि ये कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली और जिम्मेदाराना थीं. पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रेस वक्तव्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें ‘आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया. भारत की ताजा कार्रवाई को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.’

पाकिस्तान आरोप लगाने और सच्चाई को नकारने में लगा रहा : मिस्री

मिस्त्री ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी माना जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘हमले के बाद एक पखवाड़ा गुजरने पर भी पाकिस्तान की ओर उसकी सरजमीं पर और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई कदम उठता नहीं दिखा. इसके बजाय वह आरोप लगाने और सचाई को नकारने में लगा रहा.’

भारत के खिलाफ और हमलों की आशंका है : मिस्री

विदेश सचिव ने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को लेकर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया कि भारत के खिलाफ और हमलों की आशंका है. इसलिए इन्हें रोकने और धता बताने की अनिवार्यता थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पहलगाम हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है. पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था.

पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा : मिस्री

विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ. उन्होंने कहा, ‘हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की. भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.’

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular