Friday, May 16, 2025
HomePush NotificationPakistan Radiation Leak: क्या पाकिस्तान में किसी परमाणु संयंत्र से लीक हुआ...

Pakistan Radiation Leak: क्या पाकिस्तान में किसी परमाणु संयंत्र से लीक हुआ रेडिएशन ? वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA के बयान से सामने आई सच्चाई

IAEA on Pakistan Radiation leak: आईएईए ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में हालिया भारत-पाक सैन्य तनाव के दौरान किसी भी परमाणु संयंत्र से विकिरण का कोई रिसाव नहीं हुआ। यह बयान सोशल मीडिया पर फैले उन दावों के बीच आया है जिनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय हमलों में पाक परमाणु अड्डों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी।

IAEA on Pakistan Radiation leak: वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने कहा है कि भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का यह बयान सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों के बीच आया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु अड्डों को निशाना बनाया था.

IAEA ने बयान में कही ये बात

IAEA के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईएईए के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ है.’ इससे पहले, वायु संचालन महानिदेशक (DGAO) एयर मार्शल ए के भारती ने इन धारणाओं को खारिज कर दिया था कि भारत ने किराना हिल्स पर हमले किए जहां पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठान हैं. उन्होंने 12 मई को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी हो.’

भारत परमाणु युद्ध की अटकलों को कर चुका खारिज

गौरतलब है कि भारत के हमलों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया गया था और इसके बाद इस तरह की खबरें आने लगीं कि यह बेस किराना हिल्स में एक भूमिगत परमाणु भंडारण केंद्र से जुड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह के परमाणु संघर्ष को टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत ने परंपरागत तरीके से सैन्य कार्रवाई की थी. साथ ही भारत ने परमाणु युद्ध की अटकलों को खारिज कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: CM भजनलाल और खेल परिषद सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular