Monday, November 24, 2025
HomeNational NewsOnline Gambling : ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म, सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार, ई-स्पोर्ट्स...

Online Gambling : ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म, सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार, ई-स्पोर्ट्स गेम, सीएएससी याचिका, डिजिटल गेमिंग कानून, आर्थिक नुकसान

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से उन याचिकाओं पर जवाब मांगा है जिनमें सोशल और ई-स्पोर्ट्स गेम की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने 2,000 ऐप्स की सूची सौंपी है।

Online Gambling : नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें सरकार को ‘ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म’ पर रोक लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है, जो कथित तौर पर ‘सोशल और ई-स्पोर्ट्स गेम’ की आड़ में संचालित हो रहे हैं। न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील विराग गुप्ता की दलीलें सुनीं और कहा कि वह मंगलवार को अन्य लंबित याचिकाओं के साथ इस याचिका पर भी सुनवाई करेगी।

केंद्र सरकार को 2,000 सट्टेबाजी और जुआ ऐप का विवरण सौंपा

पीठ ने सरकार से याचिकाकर्ता द्वारा दी गई ‘ऑनलाइन गेमिंग ऐप’ के बारे में जानकारी पर कार्रवाई करने को कहा। गुप्ता ने केंद्र सरकार को 2,000 सट्टेबाजी और जुआ ऐप का विवरण सौंपा। न्यायालय ‘सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेंज’ (सीएएससी) और शौर्य तिवारी की याचिका पर सुनवाई कर रहा, जिसमें सरकार को इन ऐप के प्रसार पर रोक लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि ये ऐप पूरे देश में बड़े पैमाने पर सामाजिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

पीठ ने 4 नवंबर को सुनवाई के लिए स्थानांतरित की गई कई याचिकाओं को पहले ही सूचीबद्ध कर लिया है। ये याचिकाएं ऑनलाइन गेमिंग कानून को चुनौती देती हैं, जो ‘‘ऑनलाइन मनी गेम’’ पर रोक लगाता है और उनसे जुड़ी बैंकिंग सेवाओं और विज्ञापन पर भी रोक लगाता है। पीठ ने 17 अक्टूबर को कहा था कि सीएएससी की याचिका एक ‘‘अहम मुद्दा’’ उठाती है और गुप्ता से याचिका की एक प्रति सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील को देने के लिए कहा।

ई-स्पोर्ट्स गेम की आड़ में चल रहे सट्टेबाजी गेम पर रोक लगाई जा सके : न्यायालय

न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील गुप्ता से कहा था, यह एक अहम मुद्दा है। आप इसकी एक प्रति उन्हें दे दें। उन्हें इसे पढ़ने दें। वह हमारे पास वापस आएंगे। याचिका में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना और प्रसारण, वित्त, तथा युवा मामले और खेल मंत्रालय से यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे ‘‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्द्धन और विनियमन अधिनियम, 2025 और राज्य विधानसभाओं द्वारा बनाए गए कानूनों की सही व्याख्या करें, ताकि सोशल और ई-स्पोर्ट्स गेम की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी गेम पर रोक लगाई जा सके।

याचिका में जिन्हें प्रतिवादी बनाया गया है, उनमें चार केंद्रीय मंत्रालय तथा दो बड़ी ऐप स्टोर चलाने वाली कंपनियां, एप्पल इंक और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। याचिका में कहा गया है, देश के ज़्यादातर राज्यों में (ऑनलाइन) जुआ और सट्टेबाजी को गैर-कानूनी गतिविधि माना जाता है। कई मामले उच्च न्यायालय में चल रहे हैं जिनमें सरकार और गेमिंग प्लेटफॉर्म ने हलफनामा दाखिल किए हैं। इनका विश्लेषण करने पर पता चला है कि 65 करोड़ से ज़्यादा लोग ऐसे गेम खेल रहे हैं, जिससे इन प्लेटफॉर्म का भारत में सालाना 1.8 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का कारोबार हो रहा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular