वनप्लस 13T जल्द ही लॉन्च हो सकता है. एक नए लीक से पता चला है कि फोन का डिजाइन कैसा होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने वनप्लस अपना स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट वाला फोन वनप्लस 13 T लॉन्च कर सकता है. अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताते हैं इसमें क्या खास मिलने वाला है.
OnePlus 13T का डिजाइन कैसा होगा ?
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Vivo पर OnePlus 13T की संभावित तस्वीर दिखाई गई है. जिसमें फोन के रियर डिजाइन को दिखाया गया है. जिससे यह पता चलता है कि इस नए फोन का डिजाइन OPPO 13 सीरीज के फोन से मिलता जुलता हो सकता है. तस्वीर में फोन का स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल भी नजर आता है. जिसमें दो वर्टिकली पोजिशन किए गए कैमरे हैं. साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट और एक अन्य सेंसर भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस के इस नए फोन में 50MP+50MP टेलीफोटो डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है.
OnePlus 13T में देखने को मिल सकते ये फीचर्स और विशेषताएं
वनप्लस के इस नए फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.31 इंच OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है. जो 1.5k रिजॉल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. साथ ही फोन में शॉर्ट फोकस इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आ सकता है. फोन की बैटरी की बात की जाए तो इस में 6,200 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. फोन की बिल्ड क्वालिटी की बात की जाए तो OnePlus 13T मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आ सकता है.
कब लॉन्च होगा और कीमत
OnePlus 13T को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि फोन की कीमत को लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. इसके लिए ब्रांड की ओर से ऑफिशियल एनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.