Sunday, January 18, 2026
HomePush NotificationMauni Amavasya 2026 : मौनी अमावस्या पर एक गाड़ी एक सुखा, हरा...

Mauni Amavasya 2026 : मौनी अमावस्या पर एक गाड़ी एक सुखा, हरा चारे के साथ गुड़ का वितरण, समिति के सैकड़ो सदस्यों हुए शामिल हुए

श्री श्याम गौसेवा परिवार समिति ने मौनी अमावस्या पर रामसिंहपुरा स्थित गोकुल गोशाला में एक गाड़ी सूखा-हरा चारा, गुड़ व खल का वितरण कर गोसेवा की और गोशाला संचालकों का सम्मान किया। समिति ने 25 फरवरी 2026 को फाल्गुन रंग-रंगीला मेले के दौरान रिंगस के पास श्याम भक्तों के लिए ठहराव व विशाल भंडारे के आयोजन की घोषणा की, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।

Mauni Amavasya 2026 : जयपुर। श्री श्याम गौसेवा परिवार समिति के तत्वावधान में मौनी अमावस्या तिथि पर गोसेवा में एक गाड़ी सुखा व हरे चारे के साथ गुड़ ,खल आदि का वितरण किया गया। अमावस्या तिथि पर समिति के पदधिकारी व सदस्य रविवार अल सुबह ही रामसिंहपुरा,वाटिका स्थित गोकुल गोशाला पहुंचे और गोसेवा की। इस अवसर पर गोशाला संचालक पंतजलि शर्मा,नरेंद्र सिंह व विजय शर्मा का उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,अशोक प्रजापत ने दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मान किया तथा मूमेटों भेंट किया।

25 फरवरी 2026 को फाल्गुन रंग-रंगीला मेले में भंडारे का आयोजन

समिति के अध्यक्ष नरेंद टेलर ने बताया कि आगामी 25 फरवरी को श्याम भक्तों के लिए फाल्गुन रंग-रंगीला मेले में ठहरने व विशाल भंडारे में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। विशाल भंडारे का आयोजन रिंगस के 1 किलोमीटर पहले श्याम होटल के पास किया जाएगा।

ये गणमान्य लोग हुए शामिल

हनुमान सहाय लुगरिया,सुनील कुमावत ,संजय कुमार मीणा,विष्णु शर्मा,गणेश नारायण बैरवा,किशोर लाल,अरुण शर्मा, रामफूल,कन्हेयालाल शर्मा, भंवर लाल बैरवा, अरविंद टेलर, मेधराज, विजेंद्र, कन्हेयालाल लुगरिया, लखन सिंह, सुरेंद्र बैरवा, समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular