Wednesday, December 17, 2025
HomeNational Newsलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक संसदीय समिति के अध्यक्ष ने लिखा...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक संसदीय समिति के अध्यक्ष ने लिखा पत्र, ‘जी राम जी’ विधेयक स्थायी समिति को भेजने का आग्रह

संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से ‘विकसित भारत–जी राम जी विधेयक, 2025’ को गहन विचार के लिए संबंधित स्थायी समिति को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक ग्रामीण रोजगार और आजीविका से जुड़े ढांचे में बड़े बदलाव करता है, इसलिए बिना विस्तृत समीक्षा इसे पारित करना चिंताजनक है।

नई दिल्ली। ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष सप्तगिरि शंकर उलाका ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को गहन विचार-विमर्श के लिए संबंधित स्थायी समिति के पास भेजने का आग्रह किया। ओडिशा के कोरापुट से कांग्रेस सांसद उलाका ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)’ ग्रामीण रोजगार और आजीविका समर्थन से जुड़े ढांचे में बड़े बदलाव करने का प्रस्ताव करता है।

कांग्रेस सांसद ने गहन विचार-विमर्श के बिना इतने व्यापक प्रभाव वाले विधेयक को पारित किए जाने की संभावना पर ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त की। उन्होंने कहा, स्थायी समितियां केवल प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं नहीं हैं, बल्कि वे संसद के विधायी कार्य का अभिन्न अंग हैं, खासकर जहां कानून वैधानिक गारंटी, विकेंद्रीकृत शासन और ग्रामीण श्रमिकों के अधिकारों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अधिकारों पर आधारित हकदारी को बदलकर वैधानिक गारंटियों की प्रकृति को मौलिक रूप से बदल रहा है।

उलाका ने यह भी कहा कि इससे संवैधानिक औचित्य, न्यायोचित अधिकारों के कमजोर होने और जवाबदेही के क्षरण के संबंध में गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण विकास और पंचायती राज से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में, मुझे यह संस्थागत रूप से असंगत लगता है कि इस तरह के विधेयक को उस स्थायी समिति को संदर्भित किये बिना आगे बढ़ाया जा रहा है जो सीधे तौर पर इसके विषय से संबंधित है।’’ उन्होंने कहा कि यह संसद को विधायी सुझावों से वंचित करता है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह विधेयक को गहन विचार-विमर्श के लिए संबंधित स्थायी समिति को भेजें।

मौजूदा रोजगार गारंटी कानून ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) के स्थान पर ‘जी राम जी’ विधेयक मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा में पेश किया गया था। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए बुधवार को सदन में रखा।विधेयक में 125 कार्य दिवस का प्रावधान है और इसमें विकसित भारत 2047 की राष्ट्रीय परिकल्पना के अनुरूप ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करने की बात कही गई है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular