Thursday, March 13, 2025
HomeऑटोमोबाइलOla Holi Offers: होली के मौके पर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे...

Ola Holi Offers: होली के मौके पर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही बंपर डिस्काउंट, 26,750 रुपये तक की मिल रही छूट, जानिए पूरी डिटेल

Ola Holi Flash Sale: ओला इलेक्ट्रिक ने होली फ्लैश सेल की घोषणा की, जिसमें एस1 सीरीज स्कूटर्स पर 26,750 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Ola Holi Flash Sale: ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एस1 शृंखला के लिए सीमित समय की होली फ्लैश सेल की घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि इस सेल के तहत ग्राहक एस1 एयर पर 26,750 रुपये और एस1 एक्स+ (जेन-2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है. फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी.

S1 जेन 3 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

कंपनी अपनी S1 शृंखला के शेष स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जिसमें एस1 जेन-3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं. एस1 जेन-2 और जेन-3, दोनों के साथ, कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये (त्योहारी छूट के बाद) तक के सभी मूल्य पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है.

S1 जेन 2 पर भी डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. S1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के एक साल के मुफ्त मूव ओएस+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. जेन-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख एस1 प्रो+ 5.3 kWh और 4 kWh शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है. 4 kWh और 3 kWh बैटरी विकल्पों में उपलब्ध एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है।

S1 X शृंखला की कीमत 2 kWh के लिए 89,999 रुपये, 3 kWh के लिए 1,02,999 रुपये और 4 kWh के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि एस1 X+ चार किलो वाट घंटा बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments