Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationKerala Costal Alert: केरल तट पर डूबे लाइबेरियाई जहाज में रखे कंटेनर...

Kerala Costal Alert: केरल तट पर डूबे लाइबेरियाई जहाज में रखे कंटेनर बहकर पहुंचे तट पर, भारी मात्रा में तेल रिसाव को लेकर अलर्ट जारी

Kerala Coastal Alert: केरल के कोल्लम तट पर डूबे लाइबेरियाई जहाज के कंटेनर बहकर किनारे पहुंचने लगे हैं। जहाज में कुल 640 कंटेनर थे, जिनमें 13 खतरनाक सामग्री से भरे हैं। तेल रिसाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और तटवर्ती इलाकों में पुलिस तैनात है।

Kerala Costal Alert: केरल अपतटीय क्षेत्र में लाइबेरियाई मालवाहक जहाज के डूबने के बाद उसमें रखे कंटेनर अब बहकर यहां तट पर आने लगे हैं. तटीय पुलिस ने बताया कि दक्षिणी कोल्लम तट पर कुछ कंटेनर पाए गए हैं. तट पर बहकर आए कंटेनर की कुल संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है और अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए काम कर रहे हैं. प्रभावित सभी क्षेत्रों में पुलिस तैनात कर दी गई है.

जहाज में थे कुल 640 कंटेनर

खबरों के अनुसार, कोल्लम जिले के तट पर अब तक कम से कम 4 कंटेनर देखे गए हैं. अधिकारियों ने लोगों से कंटेनर से दूर रहने का आग्रह किया है और कहा है कि जहाज में कुल 640 कंटेनर थे, जिनमें से 13 कंटेनर में खतरनाक सामग्री है.

मालवाहक जहाज पलटने से समुद्र में तेल का रिसाव

तट के पास समुद्र में रविवार को मालवाहक जहाज पलट गया और डूब गया, जिससे भारी मात्रा में तेल रिसाव हुआ है. करीब 3 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेल के बहने के कारण पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि यह पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील केरल के तटीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

डूबे हुए जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अनुसार, डूबे हुए जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन ‘फर्नेस ऑयल’ था. अधिकारियों ने बताया कि कुछ कंटेनर में कैल्शियम कार्बाइड जैसे खतरनाक पदार्थ रखे हुए थे, जो समुद्री जल के साथ प्रतिक्रिया करके अत्यधिक ज्वलनशील एसिटिलीन गैस उत्सर्जित करता है. आईसीजी प्रदूषण रोकने से जुड़े कार्य का समन्वय कर रहा है और तेल रिसाव के फैलाव पर निगरानी रख रहा है.

इसे भी पढ़ें: Maoist Encounter In Jharkhand: झारखंड के लातेहार में मुठभेड़, मारा गया 5 लाख का इनामी माओवादी, एक साथी गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular