Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरOdisha News:  बिहार की तरह राज्य में हो जाति आधारित सर्वेक्षण- कांग्रेस

Odisha News:  बिहार की तरह राज्य में हो जाति आधारित सर्वेक्षण- कांग्रेस

भुवनेश्वर। ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने बिहार की तरह ही राज्य में भी जाति सर्वेक्षण कराने की मांग की है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ओडिशा की आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए लंबे समय से राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, नवीन पटनायक सरकार इस मुद्दे पर टाल-मटोल कर रही है।’’

राज्य के पास नहीं है आंकड़े

पटनायक ने कहा कि बिहार के पास विभिन्न जातिगत समूहों की संख्या की स्पष्ट तस्वीर है, जबकि ओडिशा के पास ऐसे कोई आंकड़ें नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (ओएससीबीसी) ने हाल में केवल आधा-अधूरा सर्वेक्षण कराया और उसकी रिपोर्ट कहती है कि राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय की केवल 43 फीसदी आबादी है।’’ पटनायक ने दावा किया कि यह रिपोर्ट बेहद गलत है, क्योंकि इसमें घर-घर जाकर कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी समुदाय के लोगों से पंचायत कार्यालय आने और अपनी जाति के रिकॉर्ड जमा कराने को कहा गया था।’’

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस करवाएगी सर्वेक्षण

पटनायक ने कहा कि अगर बीजू जनता दल (बीजद) सरकार जाति सर्वेक्षण कराने में कोई रूचि नहीं दिखाती है, तो कांग्रेस राज्य में सत्ता में आने के बाद यह सर्वेक्षण कराएगी। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘इस सर्वेक्षण से सरकार को सभी जाति समूहों के विकास के लिए योजनाएं और नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments