Tuesday, July 22, 2025
HomeNational NewsOdisha: फ्रेंड की बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती का अपहरण कर...

Odisha: फ्रेंड की बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती का अपहरण कर गैंगरेप, पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

Odisha News: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में सोमवार रात युवती का अपहरण कर 2 लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि उसकी सहेली हमलावरों से बचकर भाग निकली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Odisha News: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में अपनी सहेली के साथ घर लौट रही युवती का 2 लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर उससे गैंगरेप किया. यह घटना सोमवार रात करीब 8.30 बजे की है और पीड़िता को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़िता के पिता ने मामला कराया दर्ज

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दूसरे गांव में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी तभी उन पर हमला किया गया. उनकी बेटी का अपहरण कर आरोपी एक खेत में ले गए और उससे कथित तौर पर गैंगरेप किया, जबकि उसकी सहेली भागने में सफल रही.

घटनास्थल से मोबाइल किया गया बरामद

जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी प्रवास साहू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां से एक मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता जब घर लौटी तो वह खून से लथपथ अवस्था में थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वे पीड़िता की दोस्त और उसकी मां से पूछताछ कर रहे हैं.

विधायक ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

जगतसिंहपुर से BJP विधायक अमरेंद्र दास ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ बहुत जल्द दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मुझे विश्वास है कि जल्द ही मामले की जड़ तक पहुंचा जाएगा’

बढ़ते महिला अपराधों पर विपक्ष का प्रदर्शन

राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष का आरोप है कि 1 साल पहले सरकार बनाने वाली भाजपा राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है. बीजू जनता दल (बीजद) के नेता प्रियव्रत महापात्र ने कहा, ‘हम तब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता.’

ये भी पढ़ें: Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश में फाइटर प्लेन क्रैश में अब तक 27 की मौत, कई की हालत गंभीर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular