भुवनेश्वर। प्रख्यात लेखिका और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का वृद्धावस्था के रोगों के चलते शनिवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं और परिवार में उनका बेटा है.उनके पति एवं प्रकाशक सोनी मेहता का पहले ही निधन हो चुका है. प्रख्यात लेखिका, वृत्तचित्र फिल्म निर्माता और पत्रकार गीता मेहता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कारोबारी प्रेम पटनायक की बड़ी बहन थीं. उनका 1943 में दिल्ली में बीजू पटनायक और ज्ञान पटनायक के घर जन्म हुआ था. उन्होंने भारत तथा ब्रिटेन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. सूत्रों ने बताया कि मेहता अपने छोटे भाई नवीन पटनायक के काफी करीब थीं.
निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘‘मैं प्रख्यात लेखिका गीता मेहता जी के निधन से दुखी हूं.वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं जिन्हें उनकी बुद्धिमत्ता तथा फिल्म निर्माण के साथ ही लेखन के प्रति जुनून के लिए जाना जाता था. वह प्रकृति और जल संरक्षण के प्रति भी जुनूनी थीं. दुख की इस घड़ी में नवीन पटनायक और पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’