भुवनेश्वर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में कम से कम 50 विधानसभा सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.दूसरी ओर, बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार राज्य की 147 विधानसभा सीट में से 35 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने बताया कि कांग्रेस 7 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 1 सीट पर आगे है जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है.ओडिशा के कई मंत्री पीछे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांटाबांजी सीट पर भाजपा के लक्ष्मण बाग से मात्र 158 मतों से आगे हैं.
वित्त मंत्री बिक्रम अरुखा, वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके अमात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक पांडा, जल संसाधन मंत्री तुकुनी साहू, इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल मलिक, योजना एवं समन्वय मंत्री राजेंद्र ढोलकिया अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं. राज्य भर में 70 केंद्रों पर मतगणना जारी है. लगभग 18-19 दौर की मतगणना होगी.
विधानसभा अध्यक्ष एवं बीजद नेता प्रमिला मल्लिक बिंझारपुर में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि मंत्री जगन्नाथ सरका बिस्सम कटक में और बीजद के महेश साहू हिंडोल में आगे हैं.बोनाई विधानसभा क्षेत्र में माकपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक लक्ष्मण मुंडा बढ़त बनाए हुए हैं.घासीपुरा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक बीजद उम्मीदवार बद्री नारायण पात्रा से आगे हैं.