NZ vs WI Test: जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
His second five-wicket-haul in two Tests, congratulations Jacob Duffy 🖐/38#NZvWIN pic.twitter.com/CIF350Yt9d
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 12, 2025
जैकब डफी ने झटके 5 विकेट
डफी ने 38 रन देकर 5 विकेट लिए. यह सीरीज में दूसरा अवसर था जबकि उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए. उनके साथी तेज गेंदबाज माइकल रे ने 45 रन देखकर 3 विकेट हासिल किए जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 128 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह से न्यूजीलैंड को 56 रन का लक्ष्य मिला और उसने केवल 10 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
पहला टेस्ट रहा था ड्रॉ
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 278 रन बनाकर 73 रन की बढ़त हासिल की थी. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. तीसरा टेस्ट 18 दिसंबर से शुरू होगा.

न्यूजीलैंड ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान टॉम लैथम (09) का विकेट गंवाया. डेवोन कॉनवे 28 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केन विलियमसन (नाबाद 16 रन) ने एंडरसन फिलिप की गेंद पर चौका लगाकर चाय के ब्रेक से कुछ मिनट पहले टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मिच हे और माइकल रे ने भी जीत में दिया अहम योगदान
तेज गेंदबाज माइकल रे और विकेटकीपर-बल्लेबाज मिच हे ने भी न्यूजीलैंड की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिन्हें कई खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के कारण टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. मिच हे ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 61 रन बनाए थे जबकि माइकल रे ने मैच में 106 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड के कई अहम गेंदबाज हो गए थे चोटिल
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण मैट हेनरी, विल ओ’रूर्क और नाथन स्मिथ की चोटों और काइल जैमीसन और बेन सियर्स की अनुपस्थिति से कमजोर था. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले ब्लेयर टिकनर भी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए जिससे न्यूजीलैंड का आक्रमण और कमजोर हो गया. वेस्टइंडीज की टीम हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाई.
वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 32 रन से आगे बढ़ाई लेकिन जल्द ही उसकी पारी लड़खड़ा गई क्योंकि ब्रैंडन किंग (22) कैवेम हॉज (35) के साथ तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए. लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 98 रन था. डफी ने जस्टिन ग्रीव्स (25) का अहम विकेट लिया, इसके बाद उसकी पारी सिमटने में देर नहीं लगी.




